देश

जो बाइडेन की पत्नी को पीएम मोदी ने दिया था सबसे महंगा हीरा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को साल 2023 में 17 लाख का डायमंड गिफ्ट में दिया था. न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी का यह तोहफा साल 2023 में जिल बाइडेन को विदेशी नेताओं से मिले तोहफों में सबसे महंगा था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को साल 2023 में दुनियाभर के कई विदेशी नेताओं ने हजारों डॉलर के तोहफे दिए थे, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ तोहफा 20 हजार डॉलर यानी कि 17 लाख रुपये का था.

बाइडेन के परिवार को मिला सबसे महंगा तोहफा

पीएम मोदी का दिया हुआ 7.5 कैरेट का डायमंड साल 2023 में जो बाइडेन के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा तोहफा था. विदेश विभाग के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेनी एंबेसडर ने जो बाइडेन और उनके परिवार को 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ब्रोच और कंगन तोहफे में दिया था. वहीं मिस्र के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी ने 4,510 अमेरिकी डॉलर के ब्रोच और फोटोग्राफ अल्बम तोहफे में दिया था.

बाइडेन परिवार को मिले तोहफे कहां रखे गए

विदेश विभाग के के अनुसार, 20 हजार अमेरिकी डॉलर का डायमंड, व्हाइट हाउस ईस्ट विंग में ऑफिशियल कामों के लिए रखा गया है. वहीं जो बाइडेन और जिल बाइडेन को मिले अन्य तोहफे अर्काइव में भेज दिए गए हैं.

इन नेताओं से मिले और भी महंगे तोहफे

जो बाइडेन और जिल बाइडेन के तोहफों की बात करें तो उन्हें और भी कई महंगे तोहफे मिले थे. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का फोटो अल्बम, मंगोलियाई पीएम से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोलियाई योद्धाओं की मूर्ति तोहफे में मिली थी. इसके अलावा, ब्रुनेई के सुल्तान ने 3000 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, ईजराइल के राष्ट्रपति ने 3160 अमेरिकी डॉलर का सिल्वर ट्रे और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 2400 अमेरिकी डॉलर का तोहफा दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button