Navin Nischol Birth Anniversary: अफेयर के चलते पहली पत्नी ने दिया तलाक, दूसरी के सुसाइड के आरोप में जेल में गुजारे थे कुछ दिन
90 के दशक के मशहूर अभिनेता नवीन निश्चल का जन्म 19 मार्च 1946 को लाहौर में हुआ था। एक्टिंग के शौकीन नवीन निश्चल ने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु के मिलिट्री स्कूल से की थी। उसके बाद वह मुंबई आ गए। मुंबई में उनके पिता के दोस्त फिल्म निर्माता और निर्देशक मोहन सहगल ने उन्हें एफटीआईआई से एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में दाखिला ले लिया था।
नवीन निश्चल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अभिनेत्री रेखा के साथ ‘सावन भादो’ से की थी। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही और उनको सफलता मिलने लगी। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘सावन भादो’ करने के बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे।
उन्होंने ‘बुड्ढा मिल गया’, ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘धर्मा’, ‘वो मैं नहीं’, ‘परवाना’, ‘हंसते जख्म’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। नवीन ने अपने समय की हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया था, लेकिन उनका जादू कुछ समय बाद ही कम होने लगा। इसकी वजह थी उनका अपने साथी कलाकरों के साथ ठीक से बर्ताव न करना, निर्माता निर्देशक की सलाह न मानना और सेट पर नखरे करना। इसी कारण लोग उन्हें नापसंद भी करने लगे थे।
नवीन निश्चल ने देव आंनंद की नातिन नीलू कपूर से शादी की था। दोनों की दो बेटियां नताशा और नोमिता हैं। वहीं, खबरें आई थी कि नवीन का अफेयर को-स्टार पद्मिनी कपिला से चल रहा है, जिस वजह से उनका तलाक हो गया था। इसके बाद वह पद्मिनी के साथ भी नहीं रहे। साल 1996 में उन्होंने दूसरी शादी की। उनकी पत्नी गीतांजली ने 2006 में सुसाइड कर लिया और नवीन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। इस मामले में नवीन जेल भी गए लेकिन कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आ गए।