देश
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत, इमाम का अर्धशतक
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इमाम उल हक और अजहर अली क्रीज पर मौजूद हैं। ये दोनों खिलाड़ी अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट नाथन लियोन ने लिया है। वहीं इमाम उल हक पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगा चुके हैं।
- पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, नाथन लियोन ने अब्दुल्लाह शफीक को पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। उन्होंने 44 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान में कोई मैच खेल रही है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। नाथन लियोन ने इस जोड़ी को तोड़ा।
Tags
GAME