देश
International Day of Forests: आज दुनिया मना रही है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस, जानिए क्यों खास है यह दिन
विस्तार
International Day of Forests: आज 21 मार्च की तारीख हम सब के लिए बहुत ही खास है। हर साल इस तारीख को दुनियाभर के देश वन दिवस के रूप में मनाते हैं। वनों का महत्व मानव जीवन में क्या है इसे समझना हमारे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। सीधी भाषा में हम कह सकते हैं कि ”वन है तो जीवन है”। हालांकि, वर्तमान समय में वनों पर संकट गहराते जा रहे हैं। इसी का कारण है कि दिवस को मनाकर दुनिया में वनों के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।