Mira Rajput: छोटी सी ड्रेस पहन पति के साथ निकलीं मीरा राजपूत, पर्स ने खींचा ध्यान
मीरा राजपूत भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन स्टाइल के मामले में वो किसी भी एक्ट्रेस से कम नही हैं। हमेशा लेटेस्ट लुक और ट्रेंड के जरिए वो फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं। जिसे देख को भी फैशन इंस्पिरेशन ले सकता है। मीरा की स्टाइल देख कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां है। पति शाहिद कपूर के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं मीरा का स्टाइल किसी भी एक्ट्रेस पर भारी पड़ने के लिए काफी था। वहीं उनकी ड्रेस के साथ पर्स भी हर किसी का ध्यान खींच रही थी।
मुंबई में पति शाहिद कपूर के हाथों में हाथ डाले मीरा कपूर छोटी सी लाल ड्रेस में स्वीट एंड सेक्सी नजर आईं। डिनर डेट के लिए निकलीं मीरा ने मिनी ड्रेस का चुनाव किया था। जिसकी स्टाइल लाजवाब थी। मीरा ने शार्ट ड्रेस पहनी थी। जिसकी जूल नेकलाइन डिजाइऩ के साथ ही स्लीवलेस थी। वहीं इस ड्रेस का वेस्ट एरिया बॉडी फिटिंग था। जो मीरा के स्लिम फिगर को आसानी से दिखा रहा था।
वहीं मीरा ने इस पेपलम ड्रेस के साथ स्ट्रैपी न्यूड शेड हील्स को मैच किए थे। जिसमे गोल्डन स्टड लगे थे। वहीं दूसरी तरफ मीरा का मेकअप भी बेहद खास था। हमेशा की तरह वो मिनिमम मेकअप लुक में ही नजर आईं। जिसमे मस्कारा के डबल कोट के साथ ही रेड शेड की लिपस्टिक शामिल है। वहीं बालो को स्लीक पोनीटेल में कन्वर्ट किया गया था। इसके साथ ही मीरा मीडिया के सामने अपनी प्यारी सी स्माइल देना नहीं भूलीं।