Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना जारी रहेगी या होगी बंद? डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कर दिया साफ

महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई जगहों पर नगरपालिका चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार हो जाएं और हर गांव में भगवा झंडा फहराने के लिए अभी से जुट जाएं.
विधानसभा में जीत के बाद स्थानीय निकाय की तैयारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राज्य के हर गांव में शिवसेना का कार्यालय हो. एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार जीत हासिल हुई थी, अब बारी है नगर निकाय चुनाव की.
कई कांग्रेस नेताओं ने थामा शिवसेना का दामन
बता दें, इस कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता सिद्धराम म्हेत्रे अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल हो गए. खुद पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया और सभी नेताओं को निर्देश दिया कि हर गांव में अभियान चलाते हुए पार्टी का कार्यालय स्थापित करें.
लाडली बहना योजना पर एकनाथ शिंदे का बयान
इसके अलावा, महायुति सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पषटता दे दी है. अभी तक यह चर्चा चल रही थी कि फंड की कमी की वजह से लाडकी बहना योजना को रोक दिया जाएगा. हालांकि, उप मुख्यमंत्री का कहना है कि महायुति की फायरब्रांड स्कीम लाडली बहना योजना जारी रहेगी, भले ही विपक्ष इसको लेकर कितनी भी अफवाह क्यों न फैलाता रहे.
वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि जल्द ही वह समय आने वाला है जब विरोधी खेमा खाली हो जाएगा. महाराष्ट्र की जनता हर सीट पर महायुति का साथ देगी.