World

औषधीय खेती के बारे में जागरूक किए किसान

रोहडू । उपमंडल की जांगला उपतहसील के तहत नारायण औषधीय पौध उत्पादन सोसायटी रनोल, गावंसारी की ओर से ग्राम पंचायत रनोल में वन समृद्धि, जन समृद्धि योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी खशाधार शक्ति सिंह, खंड अधिकारी टोडसा जानकी दास, वन खंड अधिकारी लड़ोट राजेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यशाला में परीक्षक अधिकारी खशाधार ने औषधीय पौधे के बारे में विभिन्न समूहों को जानकारी देते हुए योजना को लागू किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान सेब बागवानी के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती से जुड़कर अपने लिए घर द्वार रोजगार पैदा करने के साथ स्वावलंबी वन सकते है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अनेक प्रकार के औषधीय पौधे हैं, जिनकी हम सभी मिलकर खेती कर सकते हैं।

नारायण औषधीय पौध उत्पादन सोसायटी के प्रधान सुनील मेहता ने बताया कि वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के तहत सोसायटी से जुडे़ 30 किसान कार्य कर रहे हैं । वन विभाग की ओर से औषधीय खेती के लिए 36 बीघा जमीन किसानों के तीनों समूहों को दी गई है। जिसमें यहां के किसान कुठ, अतीश, सुगंध बाला, कुटकी, महामेधा, कपूर कचरी की खेती कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों के बारे में किसानों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 दौर में हम सबको मिलकर औषधीय खेती करनी होगी। इससे हमारी आए दुगनी होगी, साथ ही हम पूरे समाज के लिए कार्य कर सकेंगे। पूरे देश प्रदेश मे हमारे क्षेत्र का नाम रोशन होगा। इस मौके पर वनरक्षक रमन शर्मा, ग्राम पंचायत रनोल की प्रधान पवित्रा खुराना, उप प्रधान प्रेम राज मेहता, नारायण औषधीय पौध उत्पादन सोसाइटी के प्रधान सुनील मेहता, महासचिव विद्या सिंह राणा, सचिव राम गुरु, उप प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान सुभाष चंद, कोषाध्यक्ष पंकज भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button