उत्तर-मध्य व दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, देखिए इन ट्रेनों की लिस्ट

उत्तर-मध्य रेलवे में यार्ड री-मॉडलिंग के लिए प्रयागराज-छिंवकी रेलवे स्टेशन और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में तीसरी लाइन को चालू करने के लिए रूपौंड स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस वजह से उत्तर भारत से महाराष्ट्र और गुजरात आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।
हालांकि नियमित चलने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की जानकारी मिली है। वहीं, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का भी निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, सूरत-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिन नहीं चलेगी
7, 14 एवं 21 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 09065 सूरत-छपरा स्पेशल नहीं चलेगी।
9, 16 एवं 22 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 09066 छपरा-सूरत स्पेशल रद्द रहेगी।
3 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 22909 वलसाड-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
6 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 22910 पुरी-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
23 फरवरी को रवाना होने वाली वाली ट्रेन नं. 09447 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
25 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 09448 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी ठप रहेगा।