india
LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार, लखनऊ सुपर जाएंट्स छह विकेट से जीता, डिकॉक बने मैच के हीरो
विस्तार
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरी स्थान पर पहुंच गई है। नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 80 रन बनाए।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने इसके बाद तेज शुरुआत की और पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की। शॉ ने इस दौरान 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पृथ्वी इसके बाद 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद दिल्ली ने सात रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, ऋषभ पंत और सरफराज खान ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम के स्कोर को 149 तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से सीजन का पहला मैच खेलने उतरे डेविड वॉर्नर फेल रहे और सिर्फ चार रन ही बना पाए।