देश

TCS Q3 Results: टीसीएस का मुनाफा 12 परसेंट बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा, कंपनी देगी 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. टीसीएस ने तीसरी तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. ये पिछले साल की तीसरी तिमाही से 12 फीसदी की बढ़त है जब टीसीएस का मुनाफा 11,058 करोड़ रुपये पर रहा था. टीसीएस के लिए ये मुनाफा इसके अनुमान से ज्यादा रहा है और इसने बाजार के एस्टीमेंट से बेतहतर नतीजे पेश किए हैं.

टीसीएस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ा
टीसीएस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर आ गया है जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये पर रहा था. ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है और तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो टीसीएस का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़ गया है.

टीसीएस का स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी ने इस बार तीसरे अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 10 रुपये के लाभांश की घोषणा की है और इसके साथ ही 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में टीसीएस ने बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है और इसकी पेमेंट डेट 3 फरवरी की होगी.

टीसीएस के शेयर का दाम
आज कंपनी के तिमाही नतीजों से पहले टीसीएस का शेयर 64.40 रुपये या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 4044 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. हालांकि अब बाजार की उम्मीदों से अच्छे नतीजों के दम पर शुक्रवार 10 जनवरी को टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी जाने की उम्मीद है.

कंपनी की ऑर्डर बुक में रही मजबूती
अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 10.2 बिलियन डॉलर पर आ गई है और इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान टीसीएस की ऑर्डर बुक वैल्यू 8.6 बिलियन डॉलर पर रही थी. एक साल पहले की समान तिमाही की बात की जाए तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ऑर्डर बुक कुल 8.1 बिलियन डॉलर की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button