देश

Constitution Day 2022: पीएम मोदी बोले- संविधान हमारे लिए एक जश्न होना चाहिए, जानिए अमित शाह से लेकर सीएम योगी ने क्या कहा?

भारतीय संविधान के इतिहास में 26 नवंबर 1949 दिन बहुत खास है. देश में आज ही के दिन संविधान को अपनाया गया और फिर 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था. भारत सरकार (Indian Government) ने बाबासाहेब अम्बेडकर के योगदान का सम्मान करने और संविधान के महत्व का प्रचार करने के लिए 2015 से इस दिन को संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाना शुरू किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आज संविधान दिवस पर हम उन महान लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया और हम हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान अनेक धाराओं का संग्रह नहीं है. हमारा संविधान भारत की महान परंपरा, अखंड धारा, उस धारा की आधुनिक अभिव्यक्ति है. संविधान हमारे लिए एक जश्न होना चाहिए, संविधान के प्रति हमारा आदर-सत्कार पीढ़ियों तक चलता रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें संविधान दिवस इसलिए भी मनाना चाहिए कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वो संविधान के प्रकाश में सही है कि गलत है. हर साल संविधान दिवस मनाकर हमको मूल्यांकन करना चाहिए.

अमित शाह ने संविधान को बताया लोकतंत्र की प्राणशक्ति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी इस अवसर पर कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की प्राणशक्ति है, जो न सिर्फ हर नागरिक को समान अधिकार देता है बल्कि उन अधिकारों की रक्षा कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों को वह नमन करते हैं और देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button