Chamoli Road Accident: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली में भीषण सड़क हादसे की खबर है. यहां एक वाहन शुक्रवार को करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अधिकांश लोगों के मौत की खबर है. जिले के जोशीमठ ब्लॉक में बुलेरो मैक्स अचानक गहरी खाई में गिर गई जिसमें 11 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बुलेरो मैक्स गाड़ी में 16 लोग सवार थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे. इस बीच एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई जिसकी टीम राहत अभियान में लगी हुई है. दो लोगों के घायल होने की जानकारी है. दुर्घटना की शिकार बुलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या है.
SDRF के प्रवक्ता का बयान
दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है. एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, “चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे. राहत अभियान जारी है. पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है.”