देश

UP Lekhpal Exam GK Questions: जल्द ही आयोजित की जा सकती है परीक्षा, इसके सामान्य ज्ञान सेक्शन में पूछे जा सकते हैं किस तरह के प्रश्न, देखें यहाँ

विस्तार

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पदों पर हो रही भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वाराआयोजित की जा रही इस भर्ती के जरिये राज्य में लेखपाल के 8085 पदों को भरा जाना है। राज्य में कई सालों के बाद लेखपाल के पदों पर भर्ती की जा रही है और इस बार कीभर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को उनके PET के मार्क्स केआधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस परीक्षा में 3 से 4 लाख अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकती है। हालांकि,अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या की जानकारी UPSSSC द्वारा कोई सूचना देने के बाद ही सामने आ पाएगी। वहीं, अगर आप भी इस भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारीकर रहे हैं तो आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे UPSSSC Lekhpal Foundation Batch 2022 की मदद से घर बैठे इसकी कंप्लीट तैयारी कर सकते हैं औरइस बचे हुए समय में खुद को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार कर अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा सकते हैं।

जल्द ही आयोजित की जा सकती है परीक्षा :

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारीके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, सामान्य ज्ञान, मैथ्स तथा ग्राम समाज एवं विकास विषयों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पूछे जा सकने वाले सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न अभ्यर्थियों की सहायता के लिए आगे दिए गए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button