Delhi
कोविड-19 : देश में आधा फीसदी से भी कम हुई दैनिक सकारात्मकता दर, 2568 नए केस मिले, 97 मौतें
विस्तार
चीन में कोरोना की नई लहर की खबर के बीच देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर आधा फीसदी से भी कम रहने का राहतकारी समाचार मिला है। बीते 24 घंटे में भारत में 2568 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि चीन में इससे दोगुना मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में देश में ढाई हजार से कुछ ज्यादा नए केस मिले। सक्रिय केस की संख्या की अब 33,917 हो गई है। यह कुल केस की 0.08 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.37 फीसदी रह गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.46 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 4722 लोग स्वस्थ हुए हैं। 97 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,15,974 पर पहुंच गया है।
180 करोड़ खुराक दी
इस बीच, देश में अब तक 180.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। केंद्र सरकार राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 182.84 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। इनमें से 17.30 करोड़ से अधिक खुराक राज्यों के पास बची हुई हैं।