NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 का कटऑफ 15 फीसदी कम करने का निर्देश, एमसीसी का एनबीई को पत्र
विस्तार
NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी), 2021 के संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को शनिवार को पत्र लिखा है। इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि नीट पीजी, 2021 में सभी वर्ग के कटऑफ को 15 प्रतिशत कम किया जाए। इसके साथ ही पत्र में संशोधित कटऑफ भी जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।
NEET PG 2021: कितना हो जाएगा कटऑफ?
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के इस फैसले के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नीट पीजी, 2021 का कटऑफ 35 पर्सेंटाइल तक कम हो सकता है। वहीं, दिव्यांग (सामान्य) वर्ग का कटऑफ 30 पर्सेंटाइल आरक्षित वर्ग का कटऑफ 25 पर्सेंटाइल तक कम हो सकता है। यह फैसला शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के परामर्श से लिया गया है।
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 काउंसलिंग मॉपअप राउंड के लिए आखिरी तारीख
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी), 2021 काउंसलिंग के मॉपअप राउंड के लिए पंजीयन के लिए शनिवार 3 मार्च, 2022 को आखिरी तारीख है। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया 3 मार्च, 2022 को शुरू की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना पंजीयन नहीं किया है वह, एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीयन कर लें।