World
Ukraine Russia War Live: 10 मार्च को तुर्की में मुलाकात करेंगे रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री
खास बातें
Russia Ukraine War Latest News Live: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है। 12वें दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल आज तीसरी बार वार्ता करेंगे। इससे पहले हुई वार्ता में सुरक्षित कॉरिडोर पर सहमति बनी थी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है। वार्ता से पहले रूस की ओर से यूक्रेन के चार शहरों में फिर से सीजफायर का एलान किया गया है।
0 मार्च को मिलेंगे रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और उनके रूसी समकक्ष सर्गी लैवरोव 10 मार्च को तुर्की में मिलने पर सहमत हुए हैं। तुर्की के विदेश मंत्री ने बताया कि यह मुलाकात अंटाल्या प्रांत में होगी।
इरपिन से अब तक 2000 लोग निकाले गए: पुलिस
यूक्रेन की पुलिस के अनुसार राजधानी कीव के पास स्थित इरपिन से अभी तक लगभग 2000 लोगों को निकाला जा चुका है। इससे पहले रविवार को इरपिन से निकलने की कोशिश करने वाले लोगों को गोलाबारी का सामना करना पड़ा था।