पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए किस विनम्रता से दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. ओलंपिक्स में पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. हॉकी टीम की इस जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात का एक वीडियो भी सामने आया है.
हॉकी टीम ने जो किया, आज पूरा देश नाच रहा है- पीएम मोदी
फोन पर कप्तान मनप्रीत सिंह से पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘’मनप्रीत बहुत बहुत बधाई. आपने और पूरी टीम ने जो किया है, उसके बाद पूरा देश नाच रहा है. पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. मेरी तरह से पूरी टीम को बधाई दीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज पूरा देश आप सभी पर गर्व कर रहा है.’’ इसके बाद पीएम मोदी ने टीम के कोच ग्राहम रीड से भी बात की.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी दी बधाई
इससे पहले पीएम मोदी ने पूरी टीम को ट्वीट करके भी बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, ”ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.”