‘देश का राजा…’, जब मंच पर पहुंचे राहुल गांधी तो कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे; कांग्रेस सांसद बोले- मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में उस वक्त कार्यकर्ताओं को टोक दिया, जब उन्होंने नारा लगाया – ‘देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो.’ इस पर राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा, ‘मैं राजा नहीं हूं, और राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. मैं राजा के कॉन्सेप्ट के ही खिलाफ हूं.’ उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति बराबर होता है और किसी को भी राजा बनाने की सोच सही नहीं है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की नींव वकीलों ने रखी थी. ‘अगर वकील नहीं होते, तो देश को न आज़ादी मिलती और न ही संविधान बन पाता,’ उन्होंने कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो देश आपने बनाया है, आज उसी को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, और इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है.
लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत जल्द पेश करेंगे: राहुल गांधी
नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही यह सबूत पेश करेगी कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी. उन्होंने कहा, ‘हम आने वाले कुछ दिनों में आपको यह साबित करके दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव कैसे और किस तरह से रिग किया गया.’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत मामूली बहुमत से सत्ता में आई है.
चुनावी व्यवस्था मर चुकी है, 15 सीटें धांधली से जीती गईं: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में चुनावी व्यवस्था अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री बहुत ही मामूली बहुमत से पीएम बने हैं. अगर 15 सीटें धांधली से नहीं जीती जातीं, तो वे प्रधानमंत्री नहीं बन पाते.’
कृषि कानूनों के विरोध के दौरान जेटली ने दी थी धमकी: राहुल गांधी का आरोप
कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रही थी, तब उन्हें डराने के लिए अरुण जेटली को भेजा गया था. उन्होंने कहा, ‘हमें धमकाया गया, लेकिन हम नहीं झुके.’