तप रहा देश; 7 राज्यों में भीषण गर्मी का IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत का हाल

देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब धीरे धीरे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. IMD ने आज से देश के सात राज्यों में हीटवेव (लू) चलने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, गुजरात, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आज तापमान गर्म रह सकता है और इसमें 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
राजस्थान में हीटवेव का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक हीटवेव (लू) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर और आसपास के इलाकों में आज से तेज लू चलने की संभावना है. दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक है. अगले 4-5 दिनों में यहां गर्मी से राहत नहीं मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार पांच दिनों तक राज्य में शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. साथ ही कई भागों में लू चल सकती है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग क्षेत्रों में भी 15 से 18 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने और कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को राष्ट्रीय राजधानी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा, हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 और 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.”
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. यहां 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आज तेज धूप छाई रहेगी. आगरा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दो दिन बाद तापमान में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और पारा चढ़कर 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.
गुजरात में 43 डिग्री के पार अधिकतम तापमान
गुजरात में गर्मी ने लोगों परेशान कर रखा है. गुजरात के कांडला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर और वहां के दूसरे बड़े शहर अहमदाबाद में भी गर्मी से हाल-बेहाल है. मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकती है.
पंजाब में कैसा है मौसम का हाल
अप्रैल की शुरुआत से ही पंजाब में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों में मौसम में थोड़ा बदलाव आया था, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर सूरज के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने आगामी 15 से 17 अप्रैल तक के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा सकता है.