देश

यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में ढकी गईं मस्जिदें, कई जिलों में बदला नमाज का वक्त

 उत्तर प्रदेश में होली और जुमे को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन की पुख्ता तैयारी है. कुछ जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढक दिया गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ प्रमुख है. शाहजहांपुर में लाट साहब की होली के जुलुस वाले रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. वहीं संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है. साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. 

इसके अलावा अधिकतर जगहों पर दोपहर ढाई बजे नमाज पढ़ने का फैसला किया गया है. सबसे पहले बात संभल की करें तो यहां होली और जुमे को लेकर संभल में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. संभल की शाही जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है. संभल में एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरो वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद को भी ढका जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अलीगढ़ में ढकी मस्जिदें
अलीगढ़ भी उन जिलों में शामिल है जहां मस्जिदों को ढका जा रहा है यहां के अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है. इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं. अलीगढ़ में मस्जिद ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी होता रहा है. सभी हमारा सहयोग कर रहे हैं

अलीगढ़ में मोहम्मद जाकिर ने कहा कि शहर में  शांति बनी रहे अमन रहे, किसी भी समुदाय को किसी को तकलीफ ना हो. प्रशासन की तरफ से य एक सहयोग होता है और प्रशासन इसमें पूरी तरह से मदद करता है इसलिए कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसे में मस्जिद ढकी जा रही है. 6-7 सालों से मस्जिद ढकी जा रही है.

वहीं बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को कवर किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. होली के अवसर पर राम बारात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

इसके साथ ही शाहजहांपुर में 20 मस्जिदों को तिरपाल डालकर ढक दिया गया है. यह सभी मस्जिदें पारंपरिक ‘लाट साहब’ होली जुलूस के मार्ग पर स्थित हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर में 67 मस्जिदे ढकी गईं हैं. शाहजहांपुर में  शहर में 3500 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.

दूसरी ओर चंदौली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात है. यहां होली से पहले बुधवार, 13 मार्च को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

संभल के डीएम ने क्या कहा?
होली को लेकर तैयारियों पर संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को वहां भ्रमण करने के लिए कहा गया है और हमारी  पीएससी बटालियन है. हमने पूर्व की तरह त्रिस्तरीय सुरक्षा में लगाते हुए सबको निर्देशित किया है कि प्रत्येक जो स्थान पर सुरक्षा है चाक चौबंद रहे .250 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है. उसके साथ में ड्रोन से एक बार निगरानी जारी है.

नमाज का बदला वक्त
मस्जिदों को ढकने के साथ ही राज्य के 14 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर ,मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, सोनभद्र और अयोध्या शामिल है.

इन सबके बीच होली और जुमे को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया है. हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button