जम्मू के उधमपुर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की जॉइंट पॉर्टी पर किया हमला, CRPF के इंस्पेक्टर शहीद
उधमपुर में आतंकिवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की थी.
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि एसओजी की टीम की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश के तौर पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है. पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.
14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ के बाद सेना के एक अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे. इस घटना में एक नागरिक भी घायल हुआ था. पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश में लगातार हो रही मुठभेड़ों और घात लगाकर बढते आतंकी हमलों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. यह बैठक दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ हुई थी.
हाल ही में ये पता चला था कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर की जीवनरेखा माने जाने वाले राजमार्गों को निशाना बना सकते हैं. इसे लेकर केंद्र ने राजमार्गों और आस-पास के इलाकों में गश्त करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के और अधिक जवानों को तैनात करने का फैसला किया है.
इससे पहले 10 अगस्त 2024 को अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान दो सैनिक और एक नागरिक मौत हो गई थी. बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कठुआ में सेना के काफिले पर हमले, डोडा और उधमपुर में झड़पें और कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) से किया असफल हमला हुआ है.