देश

Michael Slater फिर भड़के, ऑस्‍ट्रेलियाई PM Scott Morrison से कहा, ‘आकर सड़कों पर लाशें देख लो’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और अब कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति असंवेदनशील होने को लेकर एक बार फिर से अपने ही प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत में हालात कितने खराब हो चुके हैं, यह देखने के लिए पीएम को अपने प्राइवेट जेट से यहां आकर सड़कों पर पड़े शवों को देखना चाहिए.

मालदीव भाग गए थे माइकल स्लेटर

आईपीएल के 14वें सीजन में कमेंट्री करने वाले स्लेटर, भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मालदीव भाग गए हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज मालदीव जाने से एक सप्ताह पहले ही स्लेटर घर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इंतजार करना होगा.

स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई PM से कहा, ‘आकर लाशें देख लो’

माइकल स्लेटर ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह गजब है कि प्रधानमंत्री ने मानवीय त्रासदी के मसले को नजरअंदाज कर दिया. भारत में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई लोगों का डर असल है. कैसा रहेगा जब आप अपने प्राइवेट जेट लाएं और देखें कि सड़कों पर शव पड़े हुए हैं.’ माइकल स्लेटर ने इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों के लिए स्वदेश वापसी का व्यवस्था नहीं करने पर मॉरिसन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि उनके पीएम का हाथ खून से रंगे हुए हैं.

भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लौटने पर प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में फंसे लगभग 9,000 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्वदेश लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सहायक स्टाफ और कमेंटेटर स्लेटर भी थे. उन्होंने कोविड महामारी होने के बावजूद आईपीएल के लिए भारत जाने के लिए सवाल करने वालों को भी आड़े हाथों लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button