Uncategorized

House Collapses In Agra: आगरा में अचानक भरभराकर गिरा मकान, कई लोगों के दबे होने आशंका, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार सुबह यहां एक मकान अचानक भरभरा कर नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. जिस वक्त ये मकान गिरा उस वक्त वहां घर के कई सदस्य भी मौजूद थे. ऐसे में मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सीएम योगी ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और अधिकारियों को तत्काल राहत बचाव कार्य तेज करने और घायलों को अस्पताल व उचित इलाज के निर्देश दिए है.

ये घटना आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में शिवनगर राधे वाली गली की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक आज सुबह अचानक ये मकान भरभराकर नीचे गिर गया. मकान के गिरते ही तेज धमाके की आवाज आई और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में चीख पुकार मच गई. इस घर में कई लोग रहते थे, जिनके इस मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने शाहगंज थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

लोगों में मलबे से निकालने की कोशिश जारी

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. मलबा काफी ज्यादा है ऐसे में बचाव कार्य में परेशानी आ रही है. पुलिस के साथ आसपास के लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं. ये मकान कितना पुराना था या फिर यहां पर कोई मरम्मत का काम चल रहा था इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. पुलिस प्रशासन मलबे में फंसे लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है. यूपी सीएमओ ने बताया कि सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button