Uncategorized

OTT Platform Ban: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स भारत में बैन, अश्लील कॉन्टेंट पर चला सरकार का चाबुक

भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने ये फैसला अश्लील और सेक्सुअल कंटेंट के खिलाफ अपनी नीति को सही ठहराते हुए लिया है. बता दें कि ये फैसला तब लिया गया जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इन ऐप्स के खिलाफ कई नागरिकों और संगठनों से शिकायतें प्राप्त हुईं.

बता दें कि सॉफ्ट पोर्न कॉन्टेंट की रिपोर्टिंग के बाद जांच शुरू हुई. इस दौरान पता चला कि कामुक वेब सीरीज़ के नाम पर अश्लील कंटेंट की खुले तौर पर स्ट्रीमिंग की जा रही है. सरकार ने पाया कि 18 प्लस वाले OTT चैनल कंटेंट आईटी नियमों 2021 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292/293 का उल्लंघन कर रहे थे.

भारत के अश्लीलता कानून क्या कहते हैं?
भारतीय कानून के तहत अश्लील कॉन्टेंट को इस रूप में परिभाषित किया गया है जो सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाती है, विशेषकर जब वह नाबालिगों के लिए सुलभ हो. आईटी अधिनियम, धारा 67 और 67A के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील या यौन रूप से कॉन्टेंट के पब्लिकेशन और ट्रांसमिशन पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसके अलावा IPC की धारा 292 और 293 के तहत अश्लील चीजों और कॉन्टेंट के वितरण और प्रदर्शन पर दंडात्मक प्रावधान का नियम है. वहीं बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सभी डिजिटल और फिजिकल कॉन्टेंट पर POCSO Act के तहत भी सजा का प्रावधान है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रेगुलेशन की कमी
हालांकि OTT प्लेटफ़ॉर्म्स को सेल्फ रेगुलेशन का अधिकार दिया गया था, लेकिन कई प्लेटफ़ॉर्म्स ने इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया और रेगुलेशन की सीमा को तोड़ा. इसके परिणामस्वरूप सरकार को सीधे तौर पर दखल देना पड़ा.

कौन-कौन से ऐप्स हुए प्रभावित?
भारत सरकार के फैसले के बाद निम्नलिखित ऐप्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, जो इस प्रकार है.
Ullu

ALTT (पूर्व में ALTBalaji)

BigShots

Desiflix

HotHit

PrimePlay

अन्य क्षेत्रीय स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स जिनकी कंटेंट मॉडरेशन नीति संदिग्ध पाई गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button