Uncategorized

धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा की संपत्तियों पर आज भी एक्शन जारी, चल रहे बुलडोजर

उत्तर प्रदेश बलरामपुर में जिला प्रशासन और पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट के कथित सरगना के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की अपनी कार्रवाई बुधवार को जारी रखी. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नामक इस सरगना को हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया था.

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मध्यपुर गाँव में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने सरकारी ज़मीन हड़प ली है और जाँच में यह बात सच पाई गई. उन्होंने बताया कि सरकारी ज़मीन पर हुए अतिक्रमण को हटाकर अवैध ढाँचों को गिराने के लिए आठ बुलडोज़र लगाए गए हैं और ज़मीन खाली होने तक कार्रवाई जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा था कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि जलालुद्दीन की गतिविधियाँ न केवल असामाजिक हैं, बल्कि ‘राष्ट्रविरोधी’ भी हैं.

राज्य में कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढील न बरतने का आश्वासन देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा था कि आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

‘अल्लाह ने चाहा तो आप’ अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में शख्स ने की ये खास दुआ तो सपा चीफ बोले- डायलॉग मत…

शनिवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर बाबा को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. छांगुर बाबा और सह-आरोपी नीतू उर्फ नसरीन बलरामपुर जिले के मधपुर के निवासी हैं.

गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का नकद इनाम था घोषित
छांगुर बाबा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए संगठित तरीके से काम किया और हिंदुओं तथा गैर मुस्लिम समुदायों के लोगों का इस्लाम में धर्मांतरण कराया.

पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘गरीब, असहाय मजदूरों, कमजोर वर्गों और विधवा महिलाओं को प्रलोभन, आर्थिक मदद, शादी के वादे या धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया.’

इससे पहले, दो अन्य आरोपियों – नवीन उर्फ जमालुद्दीन और महबूब को आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. दोनों बलरामपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में लखनऊ जिला जेल में बंद हैं. महबूब जलालुद्दीन का बेटा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button