देश

Mukhtar Ansari Cars Number: एक ही नंबर की गाड़ियों में घूमता था मुख्तार अंसारी, इस्लाम से है खास कनेक्शन

मुख्तार अंसारी ऐसा नाम है, जिसे पूर्वांचल में बाहुबली और माफिया डॉन जैसे नामों से जाना जाता था. पिछले साल बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मु्ख्तार अंसारी को महंगी गाड़ियों का बहुत ही ज्यादा शौक था. मोहम्मदाबाद से लेकर गाजीपुर तक की सड़कों पर मुख्तार को अपने दोस्तों के साथ जीप की सवारी करते हुए देखा जाता था. खास बात यह है कि मुख्तार के पास जो भी गाड़ियां थीं, उसके आखिरी तीन नंबर में 786 ही हुआ करता था.

यह कार भी चाहता था मुख्तार अंसारी
अपने काफिले में खुली जिप्सी और टाटा सफारी लेकर चलने वाला मुख्तार एक इंटरनेशनल कार भी चाहता था. यहां जिस कार की बात हो रही है, वो इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली ‘हमर’ कार है. मुख्तार का ख्वाव था कि जब वह जेल से बाहर आएगा तो हमर को उसके काफिले में शामिल किया जाए. हालांकि, पैसा होने के बाद भी मुख्तार कभी इस कार को अपने काफिले में शामिल नहीं कर पाया.

हर गाड़ी की नंबर प्लेट पर था ‘786’
पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के पास लगभग हर तरह की गाड़ियां थीं. जब मार्केट में मारुति जिप्सी, मारुति कार और वैन जैसी गाड़ियों का दबदबा था, तो इन सभी कारों को मुख्तार ने अपने काफिले में रखा था. बाहुबली नेता के काफिले की सभी गाड़ियों में शामिल हर कार का आखिरी तीन नंबर 786 ही रहता था. इसकी वजह से कई बार उसके दुश्मनों को भी नहीं पता होता था कि मुख्तार किस कार में बैठकर जा रहा है.

कार कलेक्शन में ये गाड़ियां थी शामिल
मुख्तार अंसारी के पास टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें थीं. इनमें से कई कारों को वह खुद भी चलाता था. आज के समय में भी मुख्तार के बेटे अब्बास और उमर के काफिले में भी टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें दिखती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button