देशमनोरंजन

Sky force OTT Release: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ओटी

अक्षय कुमार का इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है. उनकी जितनी भी फिल्में आ रही हैं वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं. जनवरी में अक्षय की स्काई फोर्स आई थी. जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि ये फिल्म अक्षय के फ्लॉप के सूखे को खत्म कर देगी. मगर ऐसा नहीं हो पाया है. अक्षय की स्काई फोर्स भी फ्लॉप साबित हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वीर ने स्काई फोर्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन वीर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है.

कब और कहां होगी रिलीज

स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. देखना होगा ओटीटी पर अक्षय की स्काई फोर्स का जलवा देखने को मिलता है या नहीं. प्राइम वीडियो ने अक्षय और वीर की डांस करते हुए वीडियो शेयर की है और ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की है.

जिन लोगों ने स्काई फोर्स को ओटीटी पर नहीं देखा है वो बहुत खुश हो रहे हैं. वो कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा-आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हम फिर से स्काई फोर्स देखने जा रहे हैं. एक ने लिखा- दोनों ही फायर हैं.

बता दें स्काई फोर्स 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 144 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है. हालांकि फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button