देशमनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार

रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो इंडिया के बड़े शोज में से एक है. हर सीजन के साथ खतरों के खिलाड़ी का लेवल बढ़ता जा रहा है. 14 सीजन के बाद अब 15वां सीजन तैयारी पर है. फैंस रोजाना इस सीजन के अपडेट का इंतजार करते हैं. कई बड़े सेलेब्स शो का हिस्सा बनने वाले हैं. शो को लेकर एक नई रिपोर्ट आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि एक बड़े टीवी स्टार रोहित शेट्टी के एपिक शो में शामिल होने वाले हैं.

खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए झनक एक्टर क्रुशाल आहूजा और गुम है किसी के प्यार में स्टार भाविका शर्मा क अप्रोच किया गया है. इनके अलावा बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को अप्रोच किया गया है. अब एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है.

ये बिग बॉस विनर हो सकते हैं शामिल
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस विनगर गौतम गुलाटी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. मेकर्स और गौतम के बीच शो को लेकर बातचीत हो रही है. गौतम को पहले भी कई बार खतरों के खिलाड़ी ऑफर किया गया है लेकिन अपने प्रॉयर कमिटमेंट की वजह से वो शो को ज्वाइन नहीं कर पाए थे.

हालांकि अगर गौतम खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए मान जाते हैं तो ये सीजन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. गौतम जबरदस्त स्टंट करते हुए शो में नजर आएंगे.

खतरों के खिलाड़ी 14 की बात करें तो इसे करण वीर मेहरा ने जीता था. सीजन 14 में कृष्णा श्रॉफ शो की फर्स्ट रनर अप रही. उनके अलावा शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और गश्मीर महाजनी भी फिनाले में नजर आए थे. अब देखना होगा सीजन 15 क्या धमाल मचाने वाला है. शो कब से शुरू होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button