Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी अभिनेत्री एनालिन मैककॉर्ड ने की रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील, जमकर हुईं ट्रोल
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में सभी लोग शांति की अपील कर रहे हैं। सब यही चाहते हैं कि यह सब जल्दी ही खत्म हो जाए और इसके लिए लोग शांति की मांग कर रहे हैं। इन्हीं सब के बीच अमेरिकी अभिनेत्री एनालिन मैककॉर्ड द्वारा इस मामले में शांति की अपील करने का एक प्रयास सोशल मीडिया पर उनके लिए भारी पड़ गया। उन्होंने अपनी इस अपील में ‘व्लादिमीर पुतिन’ की मां बनने की इच्छा जताई, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का समना करना पड़ रहा है।
34 वर्षीय अभिनेत्री बोलती नजर आई कि “डीयर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत खेद है कि मैं तुम्हारी मां नहीं थी।” अभिनेत्री का इस कविता के लिए सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है। इसकी वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया।
मैककॉर्ड ने गुरुवार सुबह अपना यह वीडियो रूसी राष्ट्रपति के लिए अपने ट्वीटर पर अपलोड किया था। गौरतलब है कि पुतिन ने अपने सैनिकों को पड़ोसी देश यूक्रेन पर आक्रमण करने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद अभिनेत्री ने यह वीडियो पोस्ट की