देश

अमेरिका से पनामा निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासी पहुंचे भारत, अब तक कितने स्वदेश लौटे सुरक्षित

अमेरिका द्वारा पनामा निर्वासित किये गये 12 भारतीय नागरिक रविवार शाम लैटिन अमेरिकी देश से भारत लौट आये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. निर्वासित लोग नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरे. यह अमेरिका द्वारा निर्वासन के बाद पनामा से लौटने वाले भारतीयों का पहला जत्था है.

समझा जाता है कि ये 12 भारतीय उन 299 अवैध प्रवासियों में शामिल हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले अमेरिका ने पनामा निर्वासित किया था. अब तक चार बैच में 344 अप्रवासी भारतीय अमेरिका से वापस लौटे हैं. 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमेरिका ने मिलिट्री विमान से 332 लोगों को हथकड़ी- बेड़ियां पहनाकर भेजा था.

बता दें कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते कई देशों के 299 अप्रवासियों को डिपोर्ट करके पनामा भेजा था. पनामा में उन्हें शरण दी गई थी, जहां वो सभी एक होटल में थे. यहीं से सभी अवैध प्रवाशियों को उनके देश भेजा जाना था. इन अप्रवासियों में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, वियतनाम और ईरान के लोग शामिल थे.

अमेरिका अवैध अप्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट करने के लिए पनामा को पड़ाव के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. इसके लिए पनामा के अलावा ग्वाटेमाला और कोस्टारिका के साथ भी करार किया है.

अमेरिका ने जो वीडियो जारी किया उसपर हुआ था बवाल

जब अमेरिकी सीमा पुलिस ने अवैध भारतीय प्रवासियों को विमान में वापस भेजने के लिए बिठा रही थी. तब उनकी तरफ से एक वीडियो जारी किया गया. जिसमें सभी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी थी. तो पैरों में जंजीर थी. जैसे किसी अपराधी के हाथ में होती है. इसके बाद काफी विवाद हुआ और सभी ने ट्रंप सरकार के इस रवैए की आलोचना की.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों का सामूहिक निर्वासन शुरू कर दिया है, लेकिन जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया उस पर भारत में खूब विवाद हो रहा है. यूएस बॉर्डर पेट्रोल पुलिस की ओर से जब तस्वीरें जारी की गईं, तो उनमें देखा गया कि विमान में बैठे भारतीयों के पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button