देश

यूपी-बिहार के रूट पर कोहरा ही कोहरा, 26 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत का अधिकतर हिस्सा आज यानी 15 जनवरी 2024 को कोहरे में गुम है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही है. भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

घने कोहरे का असर उत्तर प्रदेश-बिहार जाने वाले यात्रियों पर सबसे ज्यादा पड़ा है. 13 और 14 जनवरी को दिल्लीवासियों ने खुली धूप का आनंद लिया था, लेकिन उसके बाद आज से मौसम ने पलटी मारी है. हर तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 17 जनवरी तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आईजीआई हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है.

कोहरे की वजह से लेट होने वाली ट्रेनें

कोहरे की वजह से ये ट्रेनें हुई लेट
बिहार संपर्क क्रांति (12565)
श्रम शक्ति एक्सप्रेस (12451)
गोरखधाम एक्सप्रेस (12555)
नई दिल्ली हमसफर (12275)
महाबोधि एक्सप्रेस (12397)
वैशाली एक्सप्रेस (12553)
एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस (14013)
श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391)
अयोध्या एक्सप्रेस (14205)
लखनऊ मेल (12229)
पद्मावत एक्सप्रेस (14207)
एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (12429)
सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557)
हापा एसवीडीके एक्सप्रेस (12475)
मालवा एक्सप्रेस (12919)
केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12217)
जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस (22181)
गोंडवाना एक्सप्रेस (12405)
मेवाड़ एक्सप्रेस (12964)
निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस (12263)
एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस (22455)
यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12447)
बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस (22543)
तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)
आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस (12155)
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649)

दिल्ली-यूपी में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज शाम और रात में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 16 जनवरी को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. यूपी में भी बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. गुरुवार सुबह को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. आगरा में अगले 24 धंटों के दौरान गरज के साथ बारिश या बिजली गिर सकती है.

बिहार में शीतलहर के आसार

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी गतिविधि की संभावना है. बिहार में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट और मौसम में बदलाव की संभावना बनी रहेगी. बिहार के कई हिस्सों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button