
अधिकतर लोग साल में लाख के आंकड़ों में कमाते हैं. कुछ लोग सालाना करोड़ों कमाते हैं. पर दुनिया के कुछ लोगों पर लक्ष्मी इतनी मेहरबान है कि वे घंटे में ही करोडों कमाते हैं. इन्हीं में से एक हैं दुनिया के दूसरे सबसे धनी आदमी जेफ बेजोस. जेफ बेजोस की घंटे में करोड़ों की कमाई कोई 1,2,5..या 10 करोड़ में नहीं है. वे हर घंटे 67 करोड़ कमाते हैं. जानकर चौंक गए न आप. लेकिन यह सच है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के पास निवेश का वह खजाना है जो हर घंटे इतनी राशि उगलता रहता है.
सालाना वेतन घंटे की कमाई से 100गुना कम
रोचक तो यह जानना है कि जेफ बेजोस का सालाना वेतन 67 लाख रुपया यानी 80 हजार डॉलर उनके घंटे की कमाई 67 करोड़ रुपया यानी 80 लाख डॉलर से 100 गुना कम है. जेफ बेजोस कहते हैं कि अमेजन के सीईओ रहते या सीईओ से हटने के बाद भी उन्होंने अपना वेतन नहीं बढ़ाया. क्योंकि अमेजन में उनकी हिस्सेदारी से भी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. इसके अलावा उन्हें तरह-तरह के इंसेंटिव भी कंपनी से मिलते हैं. जेफ बेजोस के मूल वेतन में 1998 से अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है. जेफ बेजोस न्यूयॉर्क टाइम्स से कहते हैं कि वे कंपनी से इससे अधिक लेने में अच्छा महसूस नहीं करते हैं. फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की 10 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक जेफ बेजोस अमेजन के सीईओ से हटने के बाद कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार अपने शेयर बेचते रहते हैं.
कंपनी से नहीं लिया कोई हर्जाना
सीईओ से हटने और कंपनी से अपना शेयर लगातार बेचने के बावजूद जेफ बेजोस ने कोई हर्जाना नहीं लिया. हर्जाना तय करने वाली कंपनी की कमेटी से भी उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें यह मंजूर नहीं है. बेजोस कहते हैं कि उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है, क्योंकि अगर वे हर्जाना ले लेते तो अच्छा महसूस नहीं करते.