देश

संसद से संभल के लिए निकले राहुल-प्रियंका, गाजीपुर में पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद

राहुल ने डीसीपी से बात की
राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से बात की. बातचीत करने के बाद ही फैसला होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगा?

राहुल-प्रियंका फिलहाल गाड़ी में बैठे
राहुल गांधी और प्रियंका फिलहाल गाड़ी में बैठे हुए हैं. जानकारी है कि दोनों नेता आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

सरकार क्या छिपा रही है? – कांग्रेस सांसद
कांग्रेस नेता और सांसद उज्जवल रमण ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी यूपी सरकार की है. यूपी सरकार आखिर संभल में क्या छिपा रही है?

ये योगी और मोदी की लड़ाई- पप्पू यादव
राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव भी हैं. उन्होंन कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने और नफरत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह मोदी और योगी के बीच का युद्ध है. कौन पीएम होगा, कौन कल क्या बनेगा… हिन्दू सम्राट बनने की लड़ाई है.

लोकतंत्र अभी जिंदा है- दानिश अली
राहुल के दौरे पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि”…’अभी लोकतंत्र जिंदा है’…” लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के अन्य नेता 10, जनपथ से रवाना हुए और आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे हैं.

गाजीपुर में पुलिस ने राहुल-प्रियंका को रोका
लोकसभा नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस नेता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रुके।

राहुल-प्रियंका के काफिले को गाजीपुर में रोका
राहुल प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी पहुंचे गाज़ीपुर बॉर्डर, कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब। कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया – ”राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं”

संभल रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद से संभल के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है

संभल में पुलिस अलर्ट
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने की सूचना के बाद सँभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस का पहरा, हालात सामान्य लेकिन संवेदनशील है बाजार खुले है लोग आम दिनों की तरह अपने काम काज में लगे हुए है। पुलिस हर चौक चौराहे और गलियों तक मे तैनात है।

सपा ने दिया राहुल को समर्थन?
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा कि बीजेपी सच छुपाना चाहती है. विपक्ष वहा जाना चाहते है , तो क्यो रोका जा रहा है हमें जाने क्यो नही दिया जा रहा है उनको जाने क्यों नही दिया जा रहा है. हम अपना प्रयास जारी रखेंगे. वहा जानें का हमारा काम वहा जाना उनका काम हमें रोकना है. किसानों का काला कानून से सभी किसान परेशान है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button