देश

UP: बीच सफर में धू-धूकर जलने लगा सेना का विमान, 2 पायलट्स ने कूदकर बचाई जान; आगरा के खेत में क्रैश

उत्तर प्रदेश (यूपी) की ताज नगरी आगरा में सोमवार (4 नवंबर 2024) को बड़ा हादसा हो गया. बीच सफर में सेना का एक विमान आसमान में धू-धूकर जलने लगा. आग की लपटें बढ़ीं तो वह उसके बाद हादसे का शिकार हुआ और खेत में आकर क्रैश हो गया. हादसे के वक्त विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई. विमान जमीन पर गिरते ही आग की लपटों में घिर गया. यह दुर्घटना आगरा के कागारौल इलाके के सोंगा गांव के पास स्थित खाली खेतों में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच रही है. खेतों में विमान को गिरता देख गांव के लोग भी तुरंत वहां पहुंच गए. हादसे के तुरंत बाद जांच के आदेश जारी किए गए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है ताकि मामले की गहन पड़ताल की जा सके.

पंजाब से विमान ने भरी थी उड़ान

समाचार एजेंसी एनएनआई से रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये विमान मिग-29 था. इसने पंजाब के अदमपुर से उड़ान भरी थी. विमान रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था. दुर्घटना की क्या वजह रही इसके लिए पड़ताल जारी है.

पहले भी मिग-21 में हुए हैं हादसे

इसी साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया था. हालांकि, संयोग से तब भी पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button