देश

‘भर्तियों में धांधली और पेपर लीक JMM का उद्योग बन गया है’, गढ़वा में सोरेन सरकार PM मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जेएमएम का उद्योग बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं. आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है, रोटी, बेटी, मांटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार.’

पीएम मोदी ने कहा कि, इस समय छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है, मैं छठी मैया की उपासना करने वाले सभी व्रतियों को भी मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं. झारखंड का ये चुनाव ऐसा समय हो रहे हैं जब पूरा देश जब आजादी के 100 साल होंगे तो हिंदुस्तान को विकसित होने का संकल्प लेकर के पूरा देश आगे बढ़ रहा है. आने वाले 25 वर्ष देश के लिए भी और झारखंड के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश की आजादी के सौ वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने तो झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया था, कुछ लोग यहां बैठे हैं वो कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा, उनकी छाती पर झारखंड बन गया लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गए. विकसित झारखंड बनाने के लिए बीते दस वर्षों में झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत आधुनिक फोकस किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाली सड़कों को आधुनिक और चौड़ा किया जा रहा है. यहां रेल कनेक्टिविटी को सशक्त किया जा रहा है. आज झारखंड को 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें कनेक्ट कर रही हैं, गंगा जी पर जो वोटरवे बन रहा है, उससे भी झारखंड कनेक्टिड है, जगदीशपुर, हल्दिया, बोकारो, धामरा ये गैस पाइप लाइन झारखंड वालों को सस्ती गैस पहुंचाने में मदद कर रही है. यानी झारखंड में बेहतर सुविधाओं के लिए यहां के किसानों, यहां के उद्योगों को बल देने के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है.

ये तब है जब जेएमएम सरकार ने विकास के हर काम में रोड़े अटकाने की कोशिश की है, लेकिन हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. जब आप यहां डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा झारखंड की सुविधा, सुरक्षा स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है. माताओं, बहनों बेटियों के लिए उनके कल्याण, उनके हक के लिए अनेक संकल्प लिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button