कनाडा के मंदिर में हिंदुओं की पिटाई से आगबबूला हुआ भारत! लगा दी जस्टिन ट्रूडो की क्लास
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर सिख अलगाववादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर में घुसकर लाठी-डंडों से हिंदुओं को पीटा. इस मामले पर अब भारत की ओर नाराजगी जताई गई है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, “टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ आयोजित कांसुलर शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों की ओर से हिंसक गतिविधियां देखी गईं.”
भारत ने कनाडा की जस्टिस ट्रूडो सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि “कनाडा में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण, कनाडाई अधिकारियों से इन आयोजनों के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय किए जाने के लिए पहले से ही अनुरोध किया गया था, जो नियमित कांसुलर कार्य हैं.”
बिना गिरफ्तारी खुद की बड़ाई करने लगे ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों की ओर से हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले और उत्पात मचाने की निंदा कर पल्ला झाड़ लिया गया है. ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हर कनाडाई को स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से आस्था का अभ्यास करने का अधिकार है. ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले को लेकर पीएम ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की सुरक्षा करने और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया है. ट्रूडो सरकार की हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
पहले किया प्रदर्शन, फिर अचानक बोल दिया हमला
ब्रैम्पटन के मंदिर में हिंदुओं पर हुए हमले के वीडियो में सिख अलगाववादियों को प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. खालिस्तान समर्थक ये लोग मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अचानक ही इन लोगों ने हमला बोल दिया. खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए मंदिर में घुसकर खूब उत्पात मचाया. मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को शांत कराया.