देश

दीवाली से पहले पटाखों में हुआ ऐसा धमाका, वीडियो देखकर कांप उठेंगे आप, 150 से ज्यादा घायल

केरल में सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा जलने के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यह घटना जूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई थी. इस दौरान मंदिर में 500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए आए हुए थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का कारण

इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “यह हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई, जिससे विस्फोट हो गया. अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं. कुल मिलाकर 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

जानकरी के अनुसार, मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे, जो मंगलवार रात को समाप्त होना था.इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा, मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं, लेकिन मेरी बहन सुरक्षित बच गई.

विधायक एम. राजगोपाल ने जताया दुख

स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा और जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि पटाखे हल्के थे, लेकिन चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिर गई, जिससे हादसा हुआ. कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button