देश

Kolkata Rape-Murder Case Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर फूटा गुस्सा, 3 लाख डॉक्टर्स कर रहे हड़ताल, अस्पतालों में सेवाएं ठप

Kolkata Rape-Murder Case News: बंगाल में हुई घटना के बाद हम अलर्ट पर- एलएनजेपी एमडी डॉ सुरेश कुमार
एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, “हमें FORDA और LNJP रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से नोटिस दिया गया है कि आज सभी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वे ओपीडी सेवाओं में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. बंगाल में हुई इस घटना के बाद हम एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों और सभी स्टाफ की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर हैं. कल रात 11 से 12 बजे के बीच मैंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.”

Kolkata Rape-Murder Case Updates: दिल्ली सचिवालय में अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक- FORDA अध्यक्ष
FORDA के अध्यक्ष डॉ अविरल माथुर ने कहा, “एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुम्र ने सभी छात्रों से मुलाकात की और हमारे मुद्दे का समर्थन किया. उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम गंभीर रोगियों के इलाज में बाधा न डालें. हम यहां गंभीर मरीजों के लिए हैं. हमने आपातकालीन सेवाओं में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई है. उन्होंने हमें बताया कि दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सभी अस्पतालों की बैठक होने वाली है. वह वहां हमारी मांगें रखेंगे. अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर काम कर रहे हैं.”

FORDA के अध्यक्ष डॉ अविरल माथुर ने कहा, “इस घटना की सभी को निंदा करनी चाहिए. कल, हमने FORDA के तहत देशव्यापी हड़ताल के लिए एक नोटिस जारी किया था, जिसमें हमने कुछ चीजों की मांग की थी. जब हमारी मांगों पर गौर किया जाएगा, तब हम हड़ताल खत्म कर देंगे क्योंकि हम नहीं चाहते कि मरीजों को परेशानी हो. मरीजों की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी हैं. हमारा संगठन लगातार मंत्रालय के संपर्क में है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगें पूरी होंगी.” FORDA ने बताया है कि तीन लाख रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button