खेलदेश

Paris Olympics 2024 Day-3 Live Update: एक के बाद एक अहम मैच खेलेगा आज भारत, रमिता और अर्जुन के निशाने पर होगा ‘गोल्ड’

 पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा, जब मनु भाकर ने देश को इस ओलंपिक का पहला मेडल जिताया. अब तीसरे दिन ओलंपिक में भारत के मैचों की अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए, आपको मिलती रहेंगी पल-पल की अपडेट्स…

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच कैंसिल

भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डीऔर चिराग शेट्टी को आज बड़ा झटका लगा है. रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी का अगला मैच कैंसिल हो गया है, जिसके चलते अब उनके मेडल जीतने पर खतरा मंडराने लगा है. 

लक्ष्य सेन का जीता हुआ मैच अमान्य

भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ओलंपिक के नियम का शिकार हुए हैं और जीता हुआ मैच हार बैठे. उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था, लेकिन इंजरी के चलते कार्डन ओलंपिक से बाहर हो गए. ऐसे में नियम के मुताबिक उस मैच को ही अमान्य कर दिया गया. अब लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है.

हॉकी टीम खेलेगी दूसरा मैच

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया. अब दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना के साथ शाम 4.45 से शुरू होने वाला है. 

ऐसा है पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के DAY-3 का पूरा शेड्यूल

निशानेबाजी

– 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा  (दोपहर 12:45 बजे)

– पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान (दोपहर 1:00 बजे)

– 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल (दोपहर 1:00 बजे)

– 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता (दोपहर 3:30 बजे) 

बैडमिंटन

– मेन्स डबल्स (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (दोपहर 12 बजे)

– वुमन सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोपहर 12:50 बजे)

– मेन्स सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (शाम 5:30 बजे) 

हॉकी

– पुरुष पूल बी मैच: भारत vs अर्जेटींना (शाम 4:15 बजे) 

तीरंदाजी

– मेन्स टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव  (शाम 6:30 बजे)  

टेबल टेनिस

– महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (रात 11:30 बजे)

फाइनल खेलेंगे 2 खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत के 2 खिलाड़ी अपने-अपने फाइनल मैच खेलने वाले हैं. रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta) मेडल्स पर निशाना साधेंगे. मनु भाकर के बाद आज फिर तीसरे दिन निशानेबाजों से मेडल्स की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button