KS Bharat out From Playing 11: Rishabh Pant नहीं दे रहे स्टार प्लेयर को IPL में मौका, बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद हो रहा करियर!
Rishabh Pant Not Give chance to ks Bharat: IPL 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. IPL में खेलकर कई क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस प्लेयर को एक भी मौका नहीं दे रहे हैं.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में से 4 हार चुकी है, लेकिन फिर भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में स्टार विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को मौका नहीं दे रहे हैं. भरत बहुत ही शानदार बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. भरत ने आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेला है.
आईपीएल 2021 में दिखाया था दम
केएस भरत (KS Bharat) ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए थे. भरत जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. भरत ने आईपीएल 2021 (IPL) के 8 मैचों में 191 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग की थी. पिछले सीजन वह आरसीबी टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में ले गए थे.
मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने खरीदा
आईपीएल ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत (KS Bharat) को अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. भरत ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से खूब रन बनाए थे. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वह पलक झपकते ही विरोधी बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देते हैं. इतने शानदार खिलाड़ी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौका नहीं दे रहे हैं. ऐसे में भरत का बेंच पर बैठे-बैठे करियर बर्बाद हो रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं जीती है ट्रॉफी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीता है. इस बार दिल्ली टीम की कमान युवा ऋषभ पंत के हाथों में है. दिल्ली के पास कई पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), डेविड वॉर्नर (David Warner), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल देते हैं. इन खिलाड़ियों के दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स पहला खिताब जीत सकती है.