Sanjay Leela Bhansali: कभी पड़ा थप्पड़, तो कभी सेट पर हुई तोड़फोड़; संजय लीला की इन फिल्मों पर मच चुका है बवाल
बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली आज यानी 24 फरवरी को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। कमाल की बात यह है कि संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के एक दिन बाद यानी 25 फरवरी को उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि रिलीज से दो दिन पहले ही निर्देशक की फिल्म को कई कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ रहा है। पहले असली गंगूबाई के परिवार वालों ने और अब कमाठीपुरा के निवासियों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। लेकिन ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी संजय लीला भंसाली की फिल्मों को इससे भी बड़े-बड़े विवादों का सामना करना पड़ा है। आई जानते हैं संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी उन फिल्मों के बारे में जिनपर बवाल मचा है।
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली को अभी भी आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म की रिलीज का इंतजार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म गंगूबाई मुश्किल में आ गई है। गंगूबाई के वास्तविक परिवार का कहना है कि उनकी मां गंगू को फिल्म में एक वेश्या के रूप में चित्रित किया गया है। जो की गलत है। बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।