Rajkot Game Zone Fire: राजकोट के गेम जोन हादसे के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, 6 ऑफिसर सस्पेंड

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट स्थित गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सरकार भी सकते में है और लगातार इस मामले में एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सोमवार को सरकार ने इस कांड से जुड़े 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में इंजीनियर से लेकर इंस्पेक्टर और डाउन प्लानर हर किसी पर गाज गिरी है. बता दें कि राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने के बाद 28 लोगों की जान चली गई, इसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं. इस अग्निकांड के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई.
नगर निगम के दो अधिकारी भी सस्पेंड
गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड के बाद राजकोट नगर निगम के दो अधिकारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इनमें असिस्सटेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी और टाउन प्लानर गौतम जोशी प्रमुख रूप से शामिल हैं. यही नहीं सरकार ने सड़क एवं निर्माण विभाग के दो ऑफिसर्स एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया औऱ डिप्टी इंजीनियर एमआर सुमा को भी निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों पर भी गिरी गाज
अग्निकांड के बाद पुलिस विभाग की अछूता नहीं रहा है. सरकार ने विभाग के दो ऑफिसर्स यानी पुलिस इंस्पेक्टर एन आर राठौड़ और पुलिस इंस्पेक्टर वी आर पटेल भी सस्पेंड हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार को खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान ही इस गंभीर हादसे के बाद दोषियों को नहीं बख्शे जाने की बात कही थी.
SIT का किया गया गठन
राजकोट के टीआरपी गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सरकार ने 5 सदस्यी एसआईटी का गठन भी किया. अब यह टीम जांच में जुटी है.