TMKOC: खतरे में है ‘जेठालाल’ की जान! हाथ में हथियार लिए दिलीप जोशी के घर के चक्कर काट रहे हैं 25 गुंडे

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आने वाले दिलीप जोशी जो शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं उनके चाहने वालों के लिए बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान खतरे में बताई जा रही है. दिलीप जोशी के घर के आस-पास 25 गुंडे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन गुंडों के हाथ में कई खतरनाक हथियार और बम हैं. जैसे ही किसी अनजान शख्स ने यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई वैसे ही पुलिस सकते में आ गई, और दिलीप जोशी को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया.
खतरे में है जेठालाल की जान
जेठालाल के किरदार से दर्शकों को हंसी और ठहाके लगाकर खुश करने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले यह सोच का हैरान है कि आखिर कौन है जो इतने खुशमिजाज इंसान का दुश्मन बना फिर रहा है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को ये फेक कॉल बीते महीने 1 फरवरी को आई थी. इस कॉल में उस शख्स ने बताया था कि कैसे दिलीप जोशी के घर के पास वाले शिवाजी पार्क में 25 गुंडे बम हथियार लिए तैनात नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल दिलीप जोशी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को भी अपने रडार पर ला खड़ा किया है.
जेठालाल के घर के बाहर घूम रहे 25 गुंडे
उस शख्स ने बताया है कि उन्होंने कुछ लोगों को इन सभी सितारों के बारे में बात करते सुना है. पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और इन सितारों को भी चौकन्ना रहने की चेतावनी दे डाली है. पुलिस मैं इस दौरान मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाते हुए उन्हें z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह खबर सुनने के बाद इन सभी स्टार्स के चाहने वाले इन्हें सिक्योरिटी के साथ चलने की हिदायत दे रहे हैं.