देश

BSP ने फिर चौंकाया! नई लिस्ट में दो मुस्लिम कैंडिडेट, जानें अब तक किन सीटों पर दी अखिलेश यादव को टेंशन

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. यह लिस्ट सामने आने के बाद अखिलेश यादव को झटका लग सकता है. लिस्ट में बीएसपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. मायावती ने एटा सीट से मोहम्मद इरफान और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया है.

इसके अलावा बीएसपी ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

इससे पहले भी दिया था सपा को झटका
इससे पहले बीएसपी ने कई मुस्लिम बहुल सीटों पर मुसलमान कैंडिडेट उतारकर सपा को झटका दिया था. मायावती ने सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत पर ऐसे उम्मीदवार उतारे थे जो सपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बीएसपी ने जिन मुस्लिम चेहरे को टिकट दिया था वह स्थानीय स्तर पर मजबूत हैं और उनके पास अपना वोट बैंक भी है.

बीएसपी ने अब तक 45 उम्मीदवारों को दिया टिकट
नई लिस्ट जारी करने के साथ ही बीएसपी ने अभी तक यूपी की 80 सीटों में से 45 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस बार बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है. वह न तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और इंडिया अलायंस का.

2019 में क्या था परिणाम?
पिछले चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ा था. 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने यूपी में अकेले अपने दम पर 62 सीट पर जीत हासिल थी. वहीं, समाजवादी पार्टी-बीएसपी गठबंधन को 15 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस यूपी में सिर्फ 1 सीट पर ही सिमट गई थी. कांग्रेस के खाते में एकमात्र रायबरेली की सीट आई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button