देश
बंगाल विधानसभा से मणिपुर हिंसा को लेकर प्रस्ताव पारित, ममता बनर्जी बोलीं- ‘अगर पीएम मोदी हैंडल करने में सक्षम नहीं हैं तो…’

पश्चिम बंगाल विधानसभा से सोमवार (31 जुलाई) को मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया. बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने सदन में प्रस्ताव पेश किया था.
विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और बीजेपी बंगाल में टीम भेजने में व्यस्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर पर बयान देना चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा, “अगर पीएम इसे संभालने में असमर्थ हैं तो वह हमें इसकी जिम्मेदारी दे सकते हैं. हम उनसे बेहतर तरीके से इसे संभाल लेंगे.”