China ने किया ऐलान ए जंग! अचानक रवाना कर दिए 26 लड़ाकू जेट और 7 युद्धपोत

चीन-ताइवान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर है. दोनों के बीच टकराव और तनातनी बनी हुई है. चीन आंखे दिखा रहा है और ताइवान भी उसे बराबरी का जवाब दे रहा है. ऐसे में क्षेत्रीय शांति को अब खतरा दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक चीन ताइवान के आसपास 300 फाइटर जेट और कई युद्धपोत भेज चुका है. ताजा घटनाक्रम के तहत सीमा पर हालिया तनाव की वजह हर बार की तरह अमेरिका से ताइवान की नजदीकी बताई जा रही है.
ताइवान का दावा
‘ताइवान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय (MND) ने बीते दो दिनों तक चीन के 26 सैन्य विमानों और 7 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक करने का दावा किया है. डिफेंस डिपार्टमेंट की इस रिपोर्ट के मुताबिक लगातार गुर्रा रहे चीन ने अपने लड़ाकू जहाजों को गुरुवार से आज शुक्रवार तक ट्रैक किया गया है.
रक्षा मंत्रालय का बयान
MND के ताजा बयान के मुताबिक दुश्मन देश की सेना एक्टिव होकर लगातार हमें उकसाने वाली कार्रवाई कर रही है. चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के कई फाइटर जेट और चीनी नौसेना के युद्धपोतों को हमारी सीमा के नजदीक ट्रैक किया गया. खोजे गए विमानों में से 13 ने मध्य रेखा को पार किया या ताइवान के एयर डिफेंस जोन (ADIZ) के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र में प्रवेश किया. इन विमानों में एक हार्बिन BZK-005 टोही (RECCE) ड्रोन, 5 शेनयांग J-16 फाइटर जेट, दो चेंगदू J-10 फाइटर जेट और एक हार्बिन Z-9 पनडुब्बी रोधी युद्धक हेलीकॉप्टर शामिल थे. हमने वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को तैनात करके जवाब दिया. हमारी हालात पर नजर बनी हुई है. हम आगे भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.