देश

आरोप लगाने के बजाय काम करे दिल्ली सरकार : AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार

यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ दिल्ली के लोग शहर में भरे पानी से जूझ रहे हैं. वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान का दौर अभी भी जारी है. दरअसल दोनों पार्टियों एक-दूजे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. आप सरकार सरकार दिल्ली की बाढ़ के मुद्दे पर केंद्र और एलजी को घेर चुकी है.

अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आप पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि आप इस वक्त भी काम करने की बजाय आरोप लगा रही है. जबकि केंद्र, एलजी और टीमें सेवा में जुटे हुए हैं. इसी के साथ बीजेपी ने आप को हिदायत देते हुए कहा कि वो आरोप लगाने की जगह काम करें. बीजेपी ने साथ ही कहा कि आप सरकार महज दोषारोपण कर रही है. उनके मंत्री एनडीआरएफ तक को नहीं छोड़ते.

इससे पहले आप सरकार भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की बाढ़ के मसले पर घेर चुकी है. दिल्ली में बाढ़ के बढ़ते खतरे के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. यमुना पर एक ड्रेन रेगुलेटर फेल होने के बाद आईटीओ पर यमुना का पानी घुस आया. इससे ट्रैफिक जाम हो गया. इसे लेकर शुक्रवार को एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बीच मीडिया के सामने ही बहस देखने को मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button