Ratan Tata Death Live Updates: रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन में उमड़ी भीड़, अमित शाह बोले- वे सच्चे राष्ट्रभक्त थे

रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली से मुंबई रवाना होते वक्त अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रतन टाटा जी का निधन हो गया है. मुझे मुंबई जाना पड़ रहा है. मेरा उनसे बहुत खास नाता रहा है. उन्होने टाटा समूह को उस लेवल पर संभाला जब वह इतना ऊंचा नहीं था. साथ ही उन्होंने अपने ट्रस्ट से भारत के लिए बहुत कुछ किया. आज रतन टाटा जी नहीं रहे, लेकिन उनकी लेगेसी वह छोड़ कर जा रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रतन टाटा सच्चे राष्ट्रभक्त थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी NCPA लॉन में जाकर दर्शन करेंगे और वहांं से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में जाकर रुकेंगे. पार्थिव शरीर की जब अंतिम यात्रा शुरू होगी तब अमित शाह वरली श्मशान घाट भी जाएंगे.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.