देश

Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के पाले में अब तक ये विधायक हुए शामिल, शरद पवार को इन करीबियों का साथ

महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ गए. उनके साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है. वहीं शरद पवार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद उनके पाले में गिने-चुने ही विधायक बचे हैं. आइए बताते हैं कि किसके पाले में कौन-कौन से और कितने विधायक हैं.

अजित पवार के साथ ये विधायक
सबसे पहले बात अजित पवार की करते हैं, जिन्होंने पूरा चक्रव्यूह रचा और अब सरकार में शामिल हो चुके हैं. अजित पवार के साथ आने वाले विधायकों की संख्या काफी ज्यादा है, वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है. अजित पवार के साथ जाने वाले विधायकों में शेखर निकम, प्रकाश सोलखे, दीपक चव्हाण, संग्राम जगताप, चेतन तुपे, अण्णा बनसोडे, सुनील शेलके, दिलीप मोहिते, दिलीप बनकर, माणिकराव कोकाटे, नितीन पवार, चंद्रकांत नवघरे, राजेंद्र कारेमोरे, मनोहर चंद्रिकापुरे, राजेश नरसिंग पाटील, इंद्रनील नाईक, छगन भुजबल, नरहरी झिरवळ,सरोज अहिर, अदिती तटकरे, अतुल बेनके, दिलीप वळसे पाटील, संजय बनसोडे, अनिल पाटील, हसन मुश्रीफ
धर्मराव आत्राम और धनंजय मुंडे जैसे नेता शामिल हैं.

शरद पवार के साथ विधायक
एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ उनके कुछ करीबी नेता बचे हुए हैं, जिन्होंने अजित पवार के साथ पाला नहीं बदला है. इनमें जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, प्राजक्त तनपुरे, रोहित पवार, बाळासाहेब पाटील, अनिल देशमुख और सुनील भुसारा जैसे नाम शामिल हैं.

इन विधायकों ने नहीं खोले पत्ते
वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. यानी इनकी भूमिका अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इन विधायकों में बालासाहेब आजबे, राजेंद्र शिंगणे, आशुतोष काले और नवाब मलिक हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार ने इन विधायकों को भी अपने पाले में खींचने की कोशिश की है, वहीं शरद पवार अभी स्थिति साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. सभी को राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले शरद पवार के अगले कदम का इंतजार है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button