France Riots: ‘CM योगी को 24 घंटे के भीतर फ्रांस भेजा जाए’, दंगे की आग में जल रहे देश को बचाने के लिए यूरोपियन डॉक्टर ने की ये मांग
फ्रांस में 27 जून को ट्रैफिक पुलिस ने 17 साल के अल्जीरियाई मूल के नाहेल एम नाम के लड़के को गोली मार दी थी, जिसके विरोध में पूरे देश में दंगा फैल चुका है. दंगे में अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचाया गया. इसी बीच यूरोप के जाने माने डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने भारत से मांग करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस में दंगों की स्थिति से निपटने के लिए भारत को सीएम योगी को भेजना चाहिए.
यूरोपियन डॉक्टर ने कहा, ‘भारत 24 घंटे के भीतर सीएम योगी को भेजें.’ इसके अलावा प्रो. एन जॉन कैम ने सीएम योगी की बुलडोजर के साथ एक कार्टून वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत में शासन करने और कानून/व्यवस्था बनाए रखने का एकमात्र तरीका यही है. बाकी सब बकवास है.’
एक घटना ने पूरे फ्रांस को अपनी चपेट में ले लिया
फ्रांस पिछले 4 दिनों से जबरदस्त दंगे की मार झेल रहा है. इसके लिए फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. फ्रांस के होम मिनिस्टर गेराल्ड डारमैनिन ने ब्रॉडकास्टर टीएफ1 को बताया कि सरकार ने मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार (30 जून) शाम को 45,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है.
फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के लड़के को गोली लगने से मौत होने के बाद से सबसे पहले फैशन कैपिटल कहे जाने वाली पेरिस में हिंसक विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई. इसने पूरे फ्रांस को अपनी चपेट में ले लिया.
सोशल मीडिया पर हमला
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सोशल मीडिया हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने एजेंसियों से कहा कि जल्द ही स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म से सेंसिटिव चीजों को हटा दिया जाए. उन्होंने किशोर शख्स की मौत के मामले में पैदा हुई स्थिति की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि दंगों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.